logo
Latest

सीपीडब्ल्यूडी जेई एसोसिएशन द्वारा केन्द्रीय सदन में रक्तदान शिविर आयोजित


शिविर में 182 यूनिट रक्त एकत्र

चंडीगढ (कुलदीप धस्माना ) : केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग, इंजीनियर्स एसोसिएशन इंडिया, चंडीगढ शाखा द्वारा केन्द्रीय सदन, सैक्टर 9ए, चंडीगढ में 28वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में पीजीआई चंडीगढ के डा0 दिवजोत सिंह लांभा की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान की। केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग, चंडीगढ के मुख्य अभियन्ता श्री राजीव शर्मा ने शिविर का उदघाटन किया।

इस मौके पर भारत रत्न से सम्मानित सर एम. विश्वेश्वरैया को याद किया गया और श्रद्वांजलि दी गई। इंजीनियर्स एसोसिएशन इंडिया, चंडीगढ के अध्यक्ष श्री रोहित कुमार ने बताया कि रक्तदान करने से आप ना केवल किसी की जिन्दगी बचा सकते हैं, बल्कि रक्तदान करने से आप खुद को भी स्वस्थ रख सकते हैं। सचिव तृप्ति रंजन व केतन चौधरी ने सभी रक्तदाताओं और डाक्टरों की टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस रक्तदान शिविर में सीपीडब्ल्यूडी, केन्द्रीय सदन और आसपास के भवनों के विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि शिविर में पिछले वर्ष 177 यूनिट के मुकाबले इस वर्ष 182 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top