खो-खो चैंपियनशिप : कोचिंग सेंटर, सेक्टर 42 के लड़कों और लड़कियों की टीम विजेता रहीं
चण्डीगढ़ : श्री बाला साहेब ठाकरे मेमोरियल खो-खो चैंपियनशिप वाटर वर्क्स कॉलोनी, डड्डूमाजरा में आयोजित करवाई गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चण्डीगढ़ खो-खो एसोसिएशन के महासचिव संजीव शर्मा मुख्य अतिथि के तौर मौजूद रहे। इस ओवरऑल टूर्नामेंट में कोचिंग सेंटर, सेक्टर 42 के लड़कों और लड़कियों की टीम विजेता रहीं जबकि सेंट जोसेफ स्कूल सेक्टर 44 की लड़कियां एवं एमडीएवी स्कूल सेक्टर 22 लड़कों की टीम उपविजेता रही। वहीं गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, सेक्टर 7 लड़कों की टीम व गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, सेक्टर 46 की लड़कियों की टीम तीसरे स्थान पर रही।
शिव सेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे चंडीगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष परमजीत सिंह राजपूत कहा कि खो-खो को आगे बढ़ाने के लिए हर साल बड़े पैमाने पर खो-खो चैंपियनशिप करवाई जाएगी। संजीव शर्मा ने कहा कि इस खेल के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भी हर स्कूल के मैदान में यह खेल खेला जाए, वे ये सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर संदीप सिंह, विजय, सुरेंद्र सिंह भंडारी, प्रभजोत सिंह लांबा, उमाकांत, मदन तिवारी, शैलेंद्र कौशिक, दविंदर सिंह कोहली, रिंकू, भारत भूषण, अनिकेत व परविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।