logo
Latest

स्वच्छ केदारनाथ यात्रा के ब्रांड एम्बेसडर मनोज बेंजवाल ने केदारनाथ आने की अपील


रुद्रप्रयाग : स्वच्छ केदारनाथ यात्रा के ब्रांड एम्बेसडर मनोज बेंजवाल ने केदारनाथ यात्रा के दर्शन करने के बाद अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्होंने गौरीकुंड से केदारनाथ तक पैदल यात्रा की है। इस दौरान पहली बार सफाई कर्मचारियों द्वारा पैदल यात्रा मार्ग पर सूखा एवं गीला कूड़ा अलग अलग पृथकीकरण किया जा रहा है। इसके अलावा कूड़े को फारवर्डिंग केश के लिए भेजा जा रहा है जो बहुत सकारात्मक प्रयास है तथा श्री केदारनाथ के लिए अच्छी पहल है।

वहीं, अपने माता व पिता जी के साथ केदारनाथ धाम पहुंचे लुधियाना के विवेक कौर ने भी यहाँ उपलब्ध सुविधाओं की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि वो दूसरी बार केदारनाथ की यात्रा पर आए हैं। इस बार उन्हें काफी अच्छे बदलाव देखने को मिले हैं। उन्होंने बताया कि वो अपने निजी वाहन से यात्रा करने आए हैं उन्होंने अपना वाहन सीतापुर में पार्क किया है। उसके बाद वो स्थानीय वाहन से गौरीकुंड पहुंचे। जहाँ से घोड़े-खच्चर के माध्यम से केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। उन्होंने सभी श्रद्धा लुओं से अधिक से अधिक संख्या में केदारनाथ आने की अपील करते हुए कहा कि यहाँ आकर आनंद की अनुभूति लें। साथ ही उन्होंने यहाँ पर उपलब्ध रहने, खाने व अन्य सुविधाओं की भी सराहना की है।

 

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top