अन्न भंडारे लगाके हम समाज में प्यार और करुणा फैलाने का प्रयास कर रहे हैं : रुंगटा
श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने आयोजित किया 131वां अन्न भंडारा
पंचकूला । श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने 131वां अन्न भंडारा इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में आयोजित किया। इस नेक पहल का उद्देश्य सभी वर्गों, राहगीरों व जरूरमंद लोगों को नि:शुल्क भोजन वितरित करना था, जिससे समाज में पुण्य अर्जित किया जा सके।
फाउंडेशन के संस्थापक अमिताभ रुंगटा ने इस भंडारे की आयोजन के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य समाज के हर वर्ग की सहायता करना और मानवीय सेवा के क्षेत्र में योगदान देना है। इस भंडारे के माध्यम से हम समाज में प्यार और करुणा फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।
फाउंडेशन ने इस आयोजन के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाओं का ध्यान रखा और उपस्थित लोगों को पौष्टिक भोजन वितरित किया। इस अवसर पर फाउंडेशन के स्वयंसेवक अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगड़ा भंडारे के आयोजन में उपस्थित थे, जिन्होंने इस प्रयास की सराहना की।
अमिताभ रुंगटा ने कहा कि हमारा यह लगातार प्रयास है कि सामाजिक सेवा के माध्यम से समाज में एकता और सहयोग का माहौल बनाया जाए