Latest
कार्मेल कान्वेंट स्कूल ईको क्लब ने वन महोत्सव के उपलक्ष्य में किया पौधारोपण
Uttarakhand Live
July 5, 2025
आंवला, आड़ू, सिल्वर ओक आदि के पौधे लगाए गए
चण्डीगढ़ : कार्मेल कान्वेंट स्कूल (सीसीएस) ईको क्लब द्वारा वन महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में आंवला, आड़ू, सिल्वर ओक आदि के पौधे लगाए गए। स्कूल की सिस्टर्स, शिक्षकगण और छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ पौधारोपण किया और यह संकल्प लिया कि
वे स्कूल परिसर और अपने शहर को हरित और स्वच्छ बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। इस मौके पर स्कूल की प्राचार्या सिस्टर शांता, प्रबंधक सिस्टर इसाबेल तथा स्कूल प्रबंधन की अन्य सिस्टर्स ने छात्राओं और शिक्षकों को प्रेरित किया कि वे पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखने के लिए उपयुक्त स्थानों पर पौधे अवश्य लगाएं।
Top