logo
Latest

चण्डीगढ़-अमृतसर इंटरसिटी को खरड़ की बजाए मोहाली से चलाया जाए : गुरप्रीत सिंह हैप्पी


इस ट्रेन के 70-80 फीसदी यात्री ट्राईसिटी से ही होते थे 

खरड़ में ओवरहेड फुट ब्रिज ना होने की वजह से यात्रियों को पटरी-पटरी से होते हुए ही ट्रेन तक पहुंचना पड़ता है 

चण्डीगढ़ : चण्डीगढ़ रेलवे स्टेशन पर चल रहे रेनोवेशन कार्यों के कारण चण्डीगढ़-अमृतसर इंटरसिटी ( गाडी संख्या 12241)  को अब खरड़ से चलाया जा रहा है जिस कारण चण्डीगढ़ व मोहाली के यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। गाँव दरिया के पूर्व सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी व समाजसेवी डीपी दुबे, जो रेल पार्सल सेन्डर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं, ने यहां जारी एक प्रेस बयान में कहा कि इस गाडी का प्रयोग करने वाली सवारियों में लगभग 70-80 फीसदी यात्री चण्डीगढ़, पंचकूला, जीरकपुर एवं मोहाली के ही होते थे, परन्तु अब इन यात्रियों को ट्रेन के अस्थाई रूप से बंद होने के कारण बेहद असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इन्होने बताया कि एक तो खरड़ रेलवे स्टेशन  यहां से काफी दूर पड़ता है, ऊपर से वहां चण्डीगढ़ की भांति कोई एक भी सुविधा नहीं है। इसके अलावा ओवरहेड फुट ब्रिज भी ना होने कि वजह से यात्रियों को पटरी-पटरी से होते हुए ही ट्रेन तक पहुंचना पड़ता है, जोकि बेहद तकलीफदेह होता है खास कर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने रेलवे अधिकारियों एवं रेल प्रशासन से इन सभी पहलुओं पर गौर करके ट्रेन को मोहाली रेलवे स्टेशन से चलाने की मांग की है ताकि आम जनता को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top