स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल में मनाया टीचर्स डे
टीचर्स और विद्यार्थियों को बांटे उपहार
चण्डीगढ़ : स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराते हुए महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, एमडीएवी भवन, दरिया के अध्यापकों और विद्यार्थियों के साथ टीचर्स डे मनाया। एसबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय पंचकूला से एचआर मैनेजर महेश भोला, एसबीआई दरिया ब्रांच के डिप्टी मैनेजर दिनेश शर्मा और असिस्टेंट मैनेजर गजानंद ने स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. विनोद कुमार शर्मा और स्टाफ को बुके देकर सम्मानित किया। इस विशेष कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी टीचर्स को टीचर्स डे की शुभकामनाएं देते हुए उपहार भेंट किए।
उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों को भी गिफ्ट बांटे गए।उन्होंने कहा कि उन्हें स्कूल में बिताये दिन तरोताजा हो गए। डॉ विनोद शर्मा ने कहा कि महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल ग्रामीण क्षेत्र में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मुहैया करवा रहा है। उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बैंक हमेशा राष्ट्र के विकास में अग्रणी रहता है। शिक्षा के उत्थान के लिए भी हमेशा हाथ आगे बढ़ाता है। स्कूल की वाईस प्रिंसिपल अंजू मोदगिल ने उपस्थित अधिकारियों का स्कूल स्टाफ और विद्यार्थियों की ओर से धन्यवाद किया।