लोक सभा चुनाव की तैयारी को लेकर चंडीगढ़ भाजपा ने गठित की नई सोशल मीडिया टीम
चंडीगढ़ : आगामी लोक सभा के चुनाव को मद्देनजर रखते भाजपा चंडीगढ़ ने जमीनी स्तर पर काम करने के लिए प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक मोहिंदर निराला ने अपनी नई टीम की घोषणा की। टीम के गठन पर निराला ने बताया के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मल्होत्रा के साथ चर्चा कर के नई टीम बनाई गई है और इस में पांच सह संयोजक और 25 प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। जिसमें सह-संयोजक की जिम्मेदारी जीनत राणा, आदित्य भार्गव , अंकित अरोड़ा , समीर चाकू और राजीव अरोड़ा को दी गई है ।
वहीं केंद्र सरकार और भाजपा की महिला सशक्तिकरण की नीति को मद्देनजर रखते हुए इस टीम में महिला सदस्यों को भी विशेष स्थान दिया गया है। खास बात यह है के इस बार जो व्यक्ति सोशल मीडिया पर निजी तौर पर भी सक्रिय हैं और उनकी अपनी फैन फॉलोअर्स शिप हजारों में हैं। उनको प्राथमिकता दी गई है। इसके अलावा इस बात भी विशेष रूप से ध्यान दिया गया है कि इन कार्यकर्ता को सोशल मीडिया की पूरी जानकारी हो।
इसके साथ ही निराला ने बताया कि आजकल लोगों के जीवनशैली में सोशल मीडिया का बहुत महत्व है। सभी लोग सोशल मीडिया के किसी न किसी प्रकार से जुड़े हैं। इसलिए हमारी टीम भाजपा की विचारधारा, नीतियों और सरकार के लोक सेवा के कार्यों को सोशल मीडिया के जरिए हर नागरिक के सामने रखेंगे। यही नहीं सोशल मीडिया के जरिए जहां पहली बार वोट करने वाले युवाओं को वोट की अहमियत समझाई जाएगी । तथा इसी के जरिए वोट प्रतिशत को भी बढ़ाने की कोशिश करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया जाएगा। अपने इस प्रयास से आगामी लोकसभा के चुनाव में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बना कर देश को आर्थिक और रक्षा क्षेत्र में और भी मजबूत बनाया जाएगा ।