logo
Latest

चण्डीगढ प्रैस क्लब चुनाव : नलिन आचार्य बने अध्यक्ष


चण्डीगढ : चण्डीगढ प्रैस क्लब के रविवार को हुए वार्षिक चुनाव में इस बार नलिन आचार्य-जगतार भुल्लर पैनल ने कुल 9 पदों में से 5 पर तथा बरिंदर रावत-रमेश हांडा पैनल ने 4 पदों पर जीत हासिल की। कुल 714 मतदाताओं में से 588 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। प्रधान पद पर नलिन आचार्य को 307 मत मिले जबकि बरिंदर सिंह रावत को 274 मत मिले एवं 7 मत रद्द हुए। नलिन आचार्य ने 33 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। वरिष्ठ उपप्रधान पद पर रमेश हांडा 309 मत हासिल कर 38 मतों के अंतर से जीते जबकि जयसिंह छिब्बड़ को 271 मत मिले जबकि 8 मत रद्द कर दिए गए। उपप्रधान ( महिला) पद पर अमनदीप कौर ने 291 मतों के साथ कब्जा किया। उन्होंने अर्शदीप अर्शी को 9 मतों के अंतर से मात दी जबकि 15 वोट रद्द हुईं। अर्शी को 282 मतों से संतुष्ट होना पड़ा। इसी तरह उपप्रधान पद पर दीपेंद्र ठाकुर ने 287 मत हासिल करके करनैल सिंह राणा को 2 मतों के अंतर से पराजित किया। राणा को 285 मत पड़े और 16 मत रद्द कर दिए गए।

महासचिव पद के लिए मैदान में उतरे जगतार सिंह भुल्लर को उमेश शर्मा से 18 वोटों से पराजय का सामना करना पड़ा। शर्मा को 298 जबकि भुल्लर को 280 मत पड़े एवं 10 वोटें रद्द रहीं। सचिव पद पर खड़े अजय जलंधरी ने 317 मतों हासिल करके सर्वाधिक 57 मतों के साथ जीत हासिल की जबकि सुशील राज को 260 मत प्राप्त हुए। 11 वोट रद्द घोषित किए गए। इसी प्रकार संयुक्त सचिव-1 की सीट पर अमरप्रीत सिंह को 291 तथा तरुण भजनी को 281 मत पड़े जिससे जीत का अंतर 10 वोटों का रहा एवं 16 वोटें रद्द की गईं। इसी प्रकार संयुक्त सचिव-2 की सीट पर अंकुश महाजन ने 305 मत हासिल करके 36 वोटों से जीत प्राप्त की और नवीन त्यागी ने 269 मत हासिल किए और 14 वोट्स कैंसिल हो गई। कोषाध्यक्ष की पोस्ट पर दुष्यंत पुंडीर ने 294 मत लेकर जीत हासिल की। उन्होंने 11 मतों के अंतर से जीत हासिल की। उनके मुकाबले मुकेश अठवाल को 283 मत पड़े एवं 11 वोट रद्द हुईं।

 

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top