logo
Latest

मुख्यमंत्री ने किया श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का शुभारंभ


लोक आस्था, सांस्कृतिक विरासत और क्षेत्रीय विकास का महत्वपूर्ण मंच : मुख्यमंत्री

टिहरी गढ़वाल, 27 अक्टूबर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को नौ दिवसीय 49वें श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का ध्वजारोहण कर मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया और अमर शहीदों की स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, मेयर ऋषिकेश शंभू पासवान, जिलाध्यक्ष भाजपा उदय रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष तपोवन विनीता बिष्ट सहित जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ऐतिहासिक मेला लोक आस्था, सांस्कृतिक विरासत और क्षेत्रीय पहचान का प्रतीक है। वर्ष 1974 से आयोजित हो रहा यह मेला स्थानीय व्यापार, पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा देता आया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी संस्कृति केवल परंपरा नहीं, बल्कि जीवनशैली और प्रेरक विचारों की धारा है, जिसे संरक्षित करना हमारी जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि पलायन रोकने, स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर कार्य कर रही है। हाउस ऑफ हिमालय, होमस्टे योजना, फिल्म नीति, एप्पल मिशन और फार्म मशीनरी बैंक जैसी योजनाएं स्थानीय लोगों को आर्थिक अवसर प्रदान कर रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड पहला राज्य है जिसने समान नागरिक संहिता लागू की है। साथ ही सशक्त नकल विरोधी कानून से पारदर्शी भर्ती व्यवस्था सुनिश्चित की गई। धर्मांतरण और अवैध अतिक्रमण पर रोक भी सख्ती से लागू की गई है।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि कुंजापुरी मेला सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सामाजिक एकता का सशक्त मंच है। इस अवसर पर क्षेत्र में सड़क, सामुदायिक भवन, बाढ़ सुरक्षा कार्य, मंदिर सौंदर्यीकरण और स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधित प्रस्तावों को भी मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिन्हें घोषणाओं में शामिल करने पर सहमति जताई गई।

मेले में आईटीबीपी बैंड की प्रस्तुति, लोकनृत्य, विद्यालयों की सांस्कृतिक झांकियां, पर्यावरण संरक्षण और जनजागरूकता रैली आकर्षण का केंद्र रहीं।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल, एसएसपी आयुष अग्रवाल, एडीएम ए.के. सिंह, एसडीएम आशीष घिल्डियाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं और स्थानीय जनसमूह उपस्थित रहा।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top