देश अमृतकाल में प्रवेश कर विकसित भारत-2047 के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा : मुख्यमंत्री नायब सिंह
तीन नए कार्यालयों से संगठन मजबूत, सेवा भावना प्रगाढ़ तथा संकल्प होगा दृढ़
जनसंघ संस्थापक की जयंती पर दो वर्षों तक देशभर में किये जाएंगे कार्यक्रम आयोजित
कार्यालयों को जनता की चौपाल बना लोगों की समस्याएं सुनें और उनके समाधान का करें प्रयास
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ’अमृतकाल’ में प्रवेश कर चुका है और ’विकसित भारत-2047’ के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में पार्टी कार्यालयों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ’सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ का मंत्र दिया है। यह कार्यालय ’सबके प्रयास’ को संगठित करने और उसे सही दिशा देने का काम करेंगे।
मुख्यमंत्री आज नई दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा द्वारा वर्चुअली हरियाणा के झज्जर, सिरसा व कुरूक्षेत्र सहित तीन जिलों के जिला स्तरीय भाजपा कार्यालय के लोकार्पण समारोह को को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन तीन नए कार्यालयों से हमारा संगठन और मजबूत होगा, सेवा की भावना और प्रगाढ़ होगी तथा संकल्प और दृढ़ होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसंघ संस्थापक श्री श्यामा प्रसाद की आज 125वीं जंयती का यह दिन हरियाणा और भारतीय जनता पार्टी की विकास यात्रा में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ने वाला है। इसके साथ ही यह भाजपा को हर घर तक पहुंचाने के संकल्प की सिद्धि का उत्सव भी है। उन्होंने कहा कि जनसंघ संस्थापक की जयंती के उपलक्ष्य में अगले दो वर्षों तक देशभर में कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इनमें नई पीढ़ियों को उनके जीवन मूल्यों, आदर्शों और सिद्धांतों से सीख लेने की प्रेरणा दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राष्ट्र की ओर से उस महापुरुष के प्रति कृतज्ञता की एक विनम्र अभिव्यक्ति है जिन्होंने कश्मीर के लिए अपने संघर्ष में आह्वान किया था कि “एक राष्ट्र में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान नहीं चलेंगे“। उन्होंने भारत की एकता और संवैधानिक अखंडता के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया। उस बलिदान को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने व्यर्थ नहीं जाने दिया और कश्मीर से धारा 370 और 35ए को हटा कर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के अखंड भारत के सपने को साकार किया।