logo
Latest

मुख्यमंत्री ने Sardar@150 अभियान की तैयारियों की समीक्षा की


एकता मार्च से घर-घर पहुंचेगा राष्ट्रीय एकता का संदेश

उत्तराखण्ड लाइव।
24 अक्टूबर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को खटीमा स्थित लोहियाहेड अतिथि गृह में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले Sardar@150 Campaign की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारियों और संबंधित अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की।  मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि एकता मार्च के सफल आयोजन के लिए जिलास्तर पर विस्तृत कार्ययोजना बनाई जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों और महाविद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और जन-जागरूकता गतिविधियों का भव्य आयोजन किया जाए। साथ ही युवाओं, महिलाओं, एनसीसी, स्वयं सहायता समूहों, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकता का संदेश घर-घर तक पहुँचाना है। उन्होंने जोर दिया कि सरदार पटेल के योगदान और एक भारत, श्रेष्ठ भारत के उनके संकल्प को नई पीढ़ी तक प्रेरक रूप में पहुँचाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और कूटनीति से देश की रियासतों को जोड़कर राष्ट्र को एक मजबूत रूप दिया। उनकी दूरदर्शिता ने भारत को एकीकृत राष्ट्र का स्वरूप दिया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरदार पटेल के एक भारत के सपने को आगे बढ़ाया जा रहा है। गुजरात के केवड़िया में निर्मित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा, राष्ट्रीय एकता और गौरव का प्रतीक है।

बैठक में बताया गया कि Sardar@150 Campaign के तहत नागरिकों का पंजीकरण माई भारत पोर्टल पर जारी है। अभियान के अंतर्गत सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, क्विज, निबंध लेखन, तथा Sardar@150 Young Leaders जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

राज्य के 13 जिलों में 31 अक्टूबर से 16 नवम्बर के बीच एकता मार्च निकालने की योजना है, जिसमें प्रतिदिन 8 से 10 किलोमीटर पैदल यात्रा होगी। इसके अलावा 26 नवम्बर से 06 दिसम्बर तक सरदार पटेल के जन्मस्थान करमसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक 152 किलोमीटर की राष्ट्रीय पदयात्रा आयोजित की जाएगी। उत्तराखंड से प्रत्येक जिले के 2 युवा इसमें सहभागिता करेंगे।

बैठक में टिहरी जिले से अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने वर्चुअल प्रतिभाग किया। इस दौरान जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक रावत, जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top