मोहाली के बठलाना स्कूल में बच्चों ने लिया पौधों की रक्षा का संकल्प
प्रयोग फाउंडेशन ने शुरू किया सेल्फी विद ट्री अभियान
छह माह बाद पेड़ों के आगे लगेंगी बच्चों के नाम की तख्तियां
मोहाली। वन महोत्सव के दौरान पौधरोपण से हटकर सामाजिक संस्था प्रयोग फाउंडेशन ने नई पहल करते हुए सरकारी मिडल स्मार्ट स्कूल बठलाना में बच्चों को पौधों को पेड़ बनाने के लिए संकल्प लिया और स्कूल में सेल्फी विद ट्री अभियान शुरू किया। स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला यूथ क्लब तालमेल कमेटी के अध्यक्ष हरदीप सिंह बठलाना ने कहा कि अब पौधे लगाने से ज्यादा उसकी संभाल करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि प्रयोग फाउंडेशन के सहयोग से यहां एक दर्जन से अधिक फलदार पौधे लगाए गए हैं। जिसमें जामुन, आम, अमरूद, अनार आदि शामिल हैं।

कार्यक्रम के दौरान पहुंची समाज सेवी पूजा जयसवाल ने कहा कि स्कूली बच्चे दो-दो का ग्रुप बनाकर एक-एक पौधे को गोद लेंगे। छह माह तक पौधे की देखभाल करके हर माह बच्चे पौधे के साथ सेल्फी लेकर प्रयोग फाउंडेशन को भेजेंगे। इसके बाद 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पौधों की निरीक्षण करने के बाद बेहतर देखभाल करने वाले बच्चों को सम्मानित करते हुए पेड़ के आगे उनके नाम की तख्ती लगाई जाएगी। ताकि भविष्य में यहां आने वाले बच्चे इससे प्रेरित हो सकें।
प्रयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि स्कूल में सातवीं तथा आठवीं कक्षा के बच्चों को पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस अवसर पर समाज सेवी पवन कुमार, बठलाना गांव के सरपंच हरपाल सिंह, पूर्व सरपंच वजीर सिंह, ज्ञानी निर्मल सिंह, बलजीत सिंह, मोहन सिंह ठेकेदार, जरनैल सिंह, सुरमुख सिंह, नागर सिंह, मनप्रीत सिंह के अलावा प्रयोग फाउंडेशन जिला मोहाली के प्रतिनिधि दविंद्र सिंह, गुरशरण सिंह,
मिडल स्कूल अध्यापिका जसविंदर कौर, आभा मेहता, ममता, प्राईमरी स्कूल अध्यापिका पूजा, हरप्रीत कौर भी मौजूद थी।



