सीएल अग्रवाल डीएवी मॉडल स्कूल, सेक्टर 7 में लगा आम मेला
चण्डीगढ़ : सीएल अग्रवाल डीएवी मॉडल स्कूल, सेक्टर 7 में आज आम मेला लगाया गया गया जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों से लेकर टीचर्स एवं स्टाफ ने खूब लुफ्त उठाया। इस अवसर पर महेशिंदर सिंह सिद्धू, स्थानीय पार्षद, तथा एनके झिंगन, सचिव, पर्यावरण सोसाइटी ऑफ इंडिया, उपस्थित रहे। दोनों ही समाज कल्याण और पर्यावरण जागरूकता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते हैं। स्कूल की पर्यावरण के प्रति जागरूकता और सतत विकास की सोच के अंतर्गत कार्यक्रम की शुरुआत वृक्षारोपण के साथ हुई।
नर्सरी से कक्षा दो तक के छोटे-छोटे विद्यार्थियों ने इस मेले की शोभा बढ़ाई। पीले रंग की पोशाकों में सजे ये नन्हें-मुन्ने आम जैसे दिख रहे थे। बच्चों ने आम पर आधारित कविताएं, नृत्य और गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। इसके साथ ही बच्चों ने आम के बारे में रोचक जानकारियाँ भी साझा कीं, जिससे कार्यक्रम ज्ञानवर्धक भी बना। मुख्य अतिथियों ने बच्चों और शिक्षकों की रचनात्मकता की सराहना की। प्राचार्या श्रीमती ज्योतिका आहूजा ने कहा कि बच्चों को सांस्कृतिक उत्सवों और पर्यावरणीय जागरूकता से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है, जिससे उनका सर्वांगीण विकास संभव हो सके।
इस अवसर पर पर्यावरण सोसाइटी ऑफ इंडिया, चंडीगढ़ के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे और वृक्षारोपण में भाग लिया। उपस्थित सदस्यों में इं. एचआर सतीजा, उपाध्यक्ष, डॉ. प्रीति कापनी, संयुक्त सचिव, इं. अशोक बंसल, सीता कक्कड़, परमजीत कौर, परमिंदर सिंह, राकेश शर्मा, चांदनी शर्मा व वीना सिंह आदि भी उपस्थित रहे। इन सभी ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार साझा किए और बच्चों को हरित भविष्य के लिए प्रेरित किया।