Latest
अध्यापक दिवस के अवसर पर डी ऐ वी स्कूल के अध्यापकों को किया सम्मानित
Uttarakhand Live
September 5, 2024
डेराबस्सी (दयानंद /शिवम) अध्यापक दिवस के अवसर पर लायंस क्लब डेरा बस्सी द्वारा स्थानीय डी ऐ वी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अध्यापकों को सम्मानित किया गया यह कार्यक्रम लायन क्लब के प्रधान नितिन जिंदल के निर्देश अनुसार किया गया
इस मौके पर उन्होंने स्कूल को दो , छत के पंखे भी भेंट किये स्कूल के प्रिंसिपल प्रीतम दास शर्मा और वाइस प्रिंसिपल शमिता आहूजा ने क्लब के इस कार्य की सराहना की और उनका स्कूल के पांच अध्यापकों को शाल देकर सम्मानित करने का तहे दिल से धन्यवाद दिया इस मौके पर पूर्व प्रधान बलकार सिंह, बरखाराम, शिवचरण भी मौजूद थे
Video Ad
Ads
Top