logo
Latest

देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस अब सप्ताह में तीन दिन चलेगी


मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों से रेल मंत्रालय ने दी स्वीकृति, कुमाऊँ-गढ़वाल आवागमन होगा और सुगम

उत्तराखंड लाइव। देहरादून से कुमाऊँ की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस (15019/15020) की सेवा अब सप्ताह में केवल एक दिन की जगह तीन दिन उपलब्ध होगी। रेल मंत्रालय ने इसकी आधिकारिक स्वीकृति दी है और रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर दिया है। इससे कुमाऊँ और गढ़वाल के बीच आवाजाही और अधिक सुविधाजनक हो जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने 08 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली में रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के दौरान इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। मुख्यमंत्री के आग्रह पर रेल मंत्रालय ने शीघ्र निर्णय लेते हुए रेल सेवा की आवृत्ति बढ़ाने के आदेश जारी किए।

नई समय सारिणी

ट्रेन संख्या रूट अब चलेगी पहले चलती थी
15019 देहरादून-टनकपुर देहरादून → टनकपुर बुधवार, शुक्रवार, रविवार केवल रविवार
15020 टनकपुर-देहरादून टनकपुर → देहरादून मंगलवार, गुरुवार, शनिवार केवल शनिवार

रेल मंत्रालय ने बढ़ती यात्री संख्या और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। इससे यात्रियों के साथ-साथ व्यापार, शिक्षा और पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलने की संभावना है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस की सेवा वृद्धि से कुमाऊँ और गढ़वाल के बीच यात्रा अधिक सुगम होगी। यह कदम प्रदेश के आर्थिक विकास और आपसी क्षेत्रीय संपर्क को और मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में रेल नेटवर्क का विस्तार लगातार प्रगति पर है और पर्वतीय क्षेत्रों तक रेल सुविधाओं को पहुंचाने के लिए कई परियोजनाओं पर तेज गति से कार्य जारी है।

रेल मंत्रालय के संयुक्त निदेशक (कोचिंग) विवेक कुमार सिन्हा द्वारा जारी आदेश में रेलवे अधिकारियों को इस व्यवस्था को तुरंत लागू करने और व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top