Latest
डेराबस्सी द्वारा कैंडल मार्च निकालकर कोलकाता की डॉक्टर की दर्दनाक हत्या के आरोपी को सजा देने की मांग
Uttarakhand Live
August 18, 2024
फूल अर्पित कर आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की
डेराबस्सी (दयानंद /शिवम) डॉक्टर मेडिकल एसोसिएशन डेरा बस्सी द्वारा कोलकाता की डॉक्टर की रेप कर दर्दनाक हत्या करने वाले आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए कैंडल मार्च निकाला जिसमें डेरा बस्सी , मुबारकपुर, जीरकपुर, लालड़ू, दप्पर के डॉक्टरों ने भाग लिया l यह कैंडल मार्च डॉक्टर मेडिकल एसोसिएशन डेराबस्सी के प्रधान डॉक्टर राजीव गुप्ता मालिक श्री राम हॉस्पिटल तहसील रोड डेराबस्सी की अध्यक्षता में किया गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, ने अलग-अलग स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। फूल अर्पित कर आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की गई। कोलकाता में हुए जघन्य अपराध को लेकर सरकार से जल्द न्याय की मांग की।इस मौके पर जनरल सेक्रेटरी डॉ दिनेश मित्तल, खजांची डॉ वरुण अत्री व अन्य मौजूद थे
Video Ad
Ads
Top