Latest
सेक्टर 46 में दशहरा समारोह के लिए नियमों और दिशा-निर्देशों पर चर्चा की
Uttarakhand Live
September 17, 2025
चण्डीगढ़ : श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी, सेक्टर 46, चण्डीगढ़ के प्रधान नरेंद्र कुमार भाटिया ने दशहरा की तैयारियों के सिलसिले में डीएसपी (साउथ) गुरजीत कौर और सेक्टर 34 के एसएचओ सतिंदर कुमार के साथ बैठक की। नरेंद्र कुमार भाटिया ने बताया कि बैठक आगामी दशहरा समारोह के लिए नियमों और दिशा-निर्देशों पर चर्चा और उनका पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
नरेंद्र कुमार भाटिया ने इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों से पुख्ता सुरक्षा प्रबंध करने के साथ-साथ अधिक संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात करने की मांग की, जिसपर पुलिस अधिकारियों ने गौर करने का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि सेक्टर 46 का दशहरा शहर का सबसे बड़ा दशहरा होता है।
Top