logo
Latest

बेसहारा बच्चों का सहारा बना जिला प्रशासन


तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने अनाथ बच्चों के भरण-पोषण हेतु दिए तत्काल निर्देश

सू.वि./टिहरी/28 अक्टूबर 2025। तहसील सभागार देवप्रयाग में मंगलवार को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान जनसुनवाई के दौरान ग्राम बमाणा, पोस्ट ऑफिस खरसाड़ी से पहुंची लक्ष्मी देवी ने बताया कि उनके दो नाती-पोते अनाथ हैं। बच्चों के माता-पिता का देहांत हो चुका है और स्वयं उनकी उम्र 65 वर्ष हो चुकी है, जिसके कारण बच्चों के भरण-पोषण में कठिनाई हो रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से सहायता प्रदान किए जाने का अनुरोध किया।

जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल डीपीओ टिहरी और बीडीओ देवप्रयाग को निर्देश दिए कि प्रकरण की वास्तविक स्थिति का परीक्षण कर निर्धारित सभी आवश्यक औपचारिकताएं तुरंत पूर्ण की जाएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बच्चों को डीएम विवेकाधीन कोष में उपलब्ध प्रावधानों के अंतर्गत अभिभावकता और भरण-पोषण सहायता प्रदान की जाए, ताकि उनकी देखभाल और शिक्षा प्रभावित न हो।

तहसील दिवस के दौरान अन्य विभागीय अधिकारियों को भी लंबित जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top