logo
Latest

अगस्त्यमुनि के चोपता बाजार में दिव्यांग शिविर आयोजित


रुद्रप्रयाग : समाज कल्याण विभाग द्वारा आज विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के चोपता बाजार में दिव्यांग कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों के चिन्हीकरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में कुंडा दानकोट, बावई, बोरा, गोरणा, जाखणी, तड़ाग, फलासी सहित आसपास की ग्राम पंचायतों से बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा आवश्यक आवेदन पत्र भी एकत्र किए गए।शिविर में विभिन्न पात्र लाभार्थियों का पेंशन हेतु चयन किया गया। साथ ही सहायक समाज कल्याण अधिकारी अगस्त्यमुनि धीरज बुटोला ने समाज कल्याण विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

इस मौके पर ग्राम प्रधान कुंडा दानकोट साधना देवी, प्रधान कोलू भन्नु, दलीप सिंह सजवाण, प्रधान गोरणा, रीना देवी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य घिमतोली, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राजेश कुमार, ग्राम विकास अधिकारी प्रीति मेहरा एवं सहायक प्रबंधक निगम गोविन्द राम टम्टा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

TAGS: No tags found

Video Ad


Top