logo
Latest

डीएम ने सेम मुखैम मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया।


सेम नागराजा मंदिर तक मार्ग, सफाई, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था पर दिए निर्देश।

टिहरी, उत्तराखंड लाइव।
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने मंगलवार को प्रतापनगर के सेम मुखैम पहुंचकर 25 नवंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय सांस्कृतिक एवं विकास मेले की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने पर्यटन विभाग के गेस्ट हाउस से सेम नागराजा मंदिर तक स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की स्थिति देखी।

जिलाधिकारी ने वन विभाग को भागी सौड़ मेला मैदान से मंदिर मार्ग तक झाड़ी कटान कराने, एएमए जिला पंचायत को साफ़-सफाई सुनिश्चित करने और ग्रामीण निर्माण विभाग को धर्मशाला निर्माण एवं सुरक्षा दीवार कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही लोनिवि को सड़क और पार्किंग व्यवस्था पर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और लौटते समय श्रद्धालुओं से सुविधाओं संबंधी जानकारी ली। मेला समिति के प्रबंधक विजय पोखरियाल ने मेले की परंपरा और महत्व के साथ आवश्यक अतिरिक्त व्यवस्थाओं की मांगें रखीं, जिनमें पेयजल टैंकर, मोबाइल शौचालय, स्थाई स्ट्रीट लाइट, विभागीय स्टॉल और पुलिस व्यवस्था शामिल हैं। जिलाधिकारी ने इन बिंदुओं पर संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए। इसके अलावा डीएम ने पोखरी गांव में धंसान की समस्या की जानकारी ली, जहां ग्रामीणों ने विस्थापन की मांग रखी। इस पर उन्होंने राजस्व विभाग को भूमि चयन हेतु मौका निरीक्षण करने को कहा। इससे पहले उन्होंने डोबरा-मोटना एप्रोच रोड, पीपलडाली-डोबरा रिंग रोड और डोबरा-लम्बगांव रोड का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम प्रतापनगर, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, विभागीय अधिकारी, मेला समिति सदस्य और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top