logo
Latest

गोपाष्टमी पर डीएम टिहरी ने गौसेवा कार्यक्रम में की सहभागिता


गौवंश संरक्षण को संस्कृति और संवेदना से जोड़ने की आवश्यकता पर दिया जोर

सू.वि./टिहरी/30 अक्टूबर 2025। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने गुरुवार को नई टिहरी स्थित गोपाल गौ लोक धाम संवर्धन समिति द्वारा आयोजित गोपाष्टमी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने गौवंश को नमन करते हुए चारा व दाना खिलाया और गौसेवा को भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग बताया।

जिलाधिकारी ने कहा कि अपनी सभ्यता और परंपराओं को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाना आवश्यक है। उन्होंने समिति द्वारा गौ एवं गौवंशों के संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि धाम में वर्तमान में लगभग 38 गौ एवं गौवंशों की निस्वार्थ सेवा की जा रही है। संस्था को पुनर्वास विभाग की ओर से नई टिहरी सेक्टर-3 में 700 वर्ग मीटर भूमि उपलब्ध कराई गई है, जहां पानी और चारे की व्यवस्था सुगम है। समिति ने भूमि आवंटन संबंधी लंबित प्रस्ताव पर आवश्यक कार्यवाही का अनुरोध किया।

जिलाधिकारी ने मामले में नियमों के अनुसार कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में समिति के प्रबंधक घनानंद डोभाल, अध्यक्ष सरोजनी चमोली, जिला पंचायत सदस्य शकुन्तला पंवार, शांति प्रसाद भट्ट, सरोज भट्ट, राजेंद्र चमोली सहित गौसेवा से जुड़ी महिलाएं भी उपस्थित रहीं।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top