logo
Latest

डेराबस्सी अशोक वाटिका मैदान में धूमधाम से मनाया दशहरा


डेराबस्सी (दयानंद /शिवम) डेराबस्सी सबडिवीजन के तहत बदी पर नेकी की जीत का प्रतीक दशहरा चार जगह धूमधाम से मनाया गया। इनमें डेराबस्सी की श्री रामलीला कमेटी 812 और श्री रामलीला दशहरा मंडल द्वारा शहर में अलग-अलग भव्य शोभा यात्राएं निकाली गईं। इन यात्राओं का जगह-जगह पर खान-पान के स्टॉल लगाकर लोगों ने स्वागत किया गया।

रामलीला कमेटी द्वारा प्रधान रविंद्र वैष्णव की अगुआई में गुलाबगढ़ रोड पर अशोक वाटिका मैदान में बनाए गए रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों को पंजाब एग्रो इंडस्ट्रीज के पूर्व उपचेयरमैन एवं भाजपा नेता मनप्रीत सिंह बनीसंधू ने अग्नि भेंट की, जबकि दशहरा मंडल द्वारा प्रधान दविंदर सैनी की अगुआई में तैयार रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों को हलका विधायक कुलजीत रंधावा ने अग्नि भेंट की। उन्होंने सभी लोगों को विजय दशमी पर्व की बधाइयां देते हुए कहा कि समाज को बुराई पर जीत हासिल करने के लिए प्रभु श्री राम के आदशों पर चलना चाहिए। त्रिवेदी कैंप और मुबारिकपुर में भी रामलीला मंचन के बाद रावण परिवार के पुतले फूंक कर दशहरा मनाया गया। इससे पहले निकल गई शोभा यात्राओं में मिलिट्री बैंड समेत कई बैंड, ताशा पार्टी व अलग-अलग झांकियां और नर्तक टोलियां भी शामिल थीं।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top