logo
Latest

मतदान प्रतिशत बढ़ाने को प्रभावी तरीके से चले जागरूकता अभियान


देहरादून : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने ़ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में स्वीप के तहत् बैठक लेते हुए आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत् बढाये जाने हेतु बूथ स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त तहसील स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने तहसील अन्तर्गत कम मतदान प्रतिशत् वाले बूथों को चिन्हित करते हुए मतदान प्रतिशत् कम रहने का कारण तथा मतदान प्रतिशत् बढाने हेतु स्वीप एक्टिविटी कराते हुए मतदान हेतु लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने ऐसे क्षेत्रों मे क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों से बात करते हुए उनके माध्यम से लोगों को जागरूक करें। उन्होंने नगर निगम, नगर निकाय क्षेत्रों में वॉल पेन्टिंग करते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के साथ मतदान हेतु प्रेरित करने वाले स्लोगन, वॉल पेन्टिंग आदि बनवाने के निर्देश दिए। साथ ही स्मार्ट सिटी के वीएमडी पर मतदाता जागरूकता संदेश प्रसारित करें। उन्होंने बूथ स्तर पर जागरूकता गु्रप सक्रिय करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, अपर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम बीर सिंह बुधियाल, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिहं, उप जिलाधिकारी सदर हरगिरी गोस्वामी, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेन्द्र विराटिया, मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह, एडीएसओ विवेक शाह, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट सहित एमडीडीएए विद्युत अदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

 

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top