logo
Latest

गढ़वाल सभा चुनाव के लिए 39 प्रत्याशी मैदान में, चुनाव चिन्ह आवंटित


13 पदों के लिए 4 अगस्त को होगा चुनाव 

चण्डीगढ़ :  (कुलदीप धस्माना )  : शहर की सबसे बड़ी संस्था गढ़वाल सभा के 4 अगस्त को होने जा रहे चुनावों के लिए तीन ग्रुपों के 39 प्रत्याशियों के बीच चुनाव होगा । चुनाव के लिए कुल 69 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा था । मुख्य चुनाव अधिकारी जगदीश असवाल ने जानकारी देते हुऐ बताया कि आज शंकर सिंह पावंर ग्रुप को शंख, कुन्दन लाल उनियाल ग्रुप को गाय और धर्मपाल ग्रुप को त्रिशूल चुनाव चिन्ह आवंटित किए गये ।

4 अगस्त को वोट सुबह 8 बजे से सायं 5 बजे तक डाले जाएंगे तथा मतों की गिनती 6 अगस्त को सुबह 8 बजे से आरंभ होगी। सभा के लगभग 20 हजार मतदाता है, जिसमे 50 प्रतिशत महिला सदस्य हैं। सभा का चुनाव 3 वर्षों के लिए होता है, जिसमे 13 पदाधिकारी चुने जाते हैं जिसमे प्रधान, वरिष्ठ उप-प्रधान, उप-प्रधान, महासचिव, सचिव, वित्त सचिव, सांस्कृतिक सचिव, कोष-निरीक्षक, माल सचिव व संगठन सचिव के 4 पद हैं ।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top