logo
Latest

शहीद भगत सिंह जयंती पर पुलिस के लिए नेत्र जांच और शुगर जांच कैंप लगाया


डेराबस्सी (दयानंद /शिवम) लायंस क्लब ने शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस पर मुबारिकपुर पुलिस चौकी में आँखों का और शूगर का चेकअप कैम्प लगाया । इसका उद्घाटन डेराबस्सी के एमएलए कुलजीत रंधावा द्वारा किया गया। इस दौरान 100 से ज़्यादा पुलिस ऑफ़िसर्स और स्थानीय लोगो की आँखों का चेकअप किया गया। सभी पुलिस ऑफ़िसर्स और लायंस क्लब के सभी मेंबर्स ने शहीद भगत सिंह की फोटो को फूलमाला पहनाकर प्रोग्राम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

तनाव को कैसे कम किया जाये, इस विषय पर डॉक्टर पारस सूरी और डॉक्टर डिम्पल गुप्ता ने विस्तार से जानकारी दी। आंखों का कैम्प डॉक्टर सुमंत्रा की अगुवाई में आयी टीम द्वारा लगाया गया । शुगर चेकअप कैम्प जीवनज्योतों हॉस्पिटल की टीम द्वारा लगाया गया । लायंस क्लब के प्रधान नितिन जिंदल, सेक्रेटरी सनंत भारद्वाज, कैशियर केवल सिंह, प्रोजेक्ट चेयरमैन बलकार सिंह, बरखा राम, उपेश बंसल आदि उपस्थित थे ।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top