logo
Latest

आप दी सरकार आप दे द्वार’ के तहत गांव कारकौर में सुविधा शिविर आयोजित


डेराबस्सी (दयानंद/ शिवम) पंजाब सरकार द्वारा ‘आप दी सरकार आप दे दुआर’ अभियान को जारी रखते हुए डेराबसी के कारकौर गांव में एक जन सुविधा शिविर का आयोजन किया गया। बोहरा, बोहरी, बरोली और शेखपुरा गांवों के निवासी अपनी कठिनाइयों/समस्याओं को लेकर इस शिविर में पहुंचे। इस कैंप में डेराबस्सी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा विशेष तौर पर शामिल हुए और लोगों की समस्याएं सुनीं।

इस शिविर के दौरान लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार उन्हें कोई परेशानी नहीं आने देगी। प्रशासनिक अधिकारी भी तत्परता से लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।उन्होंने शिविर में पहुंचे लोगों से कहा कि वे अपने गांव से संबंधित ऐसे शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं ताकि जो विभाग अपना कार्यालय छोड़कर इन शिविरों के माध्यम से उन्हें सेवाएं देने आते हैं, उनकी समस्याओं का समाधान वहीं हो सके।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top