logo
Latest

कीर्तिनगर के सदूरवर्ती गांव ग्वाड़ टोला पहुंचे मेडिकल कॉलेज के फर्स्ट कॉन्टैक्ट चिकित्सक


क्षेत्र के ग्रामीणों का स्वास्थ्य जागरूकता के साथ – साथ स्वास्थ्य चेकअप कर दी दवाईयां

श्रीनगर। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर एवं राष्ट्रीय मेडिकोस संगठन इकाई ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहयोग से कीर्तिनगर ब्लॉक के सूदरवर्ती ग्वाड़ टोला गांव पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर लगाया। जिसमें क्षेत्र के 80 लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य चेकअप कर दवाईयां ली। क्षेत्रीय लोगों ने गांव में पहुंचकर मेडिकल शिविर लगाने पर मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के डॉक्टरों का आभार प्रकट किया। माह के आगामी रविवार को मेडिकल कॉलेज द्वारा कैंप घनसाली क्षेत्र के सेंदुल में लगाया जायेगा।

कीर्तिनगर के राड़ागाड़ ग्राम पंचायत के अन्तर्गत ग्वाड़ टोला गांव में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गो का स्वास्थ्य चेकअप किया। जबकि ग्रामीणों के आंखों की भी जांच की गई। मेडिकल कॉलेज की नमो शाखा द्वारा लगातार अलग-अलग स्थानों पर स्वास्थ्य कैंप आयोजित किये जा रहे है। स्वास्थ्य शिविर में डॉ सुरेंद्र सिंह नेगी, डॉ पवन तिवारी, डॉ अमन भारद्वाज, डॉ आशुतोष मिश्रा, डॉ गरिमा ने ग्रामीणों का चेकअप किया। शिविर के दौरान कुल 80 रोगियों का जांच और परामर्श प्राप्त हुआ। शिविर के संयोजक डॉ. अमन भारद्वाज ने बताया कि दूरस्थ क्षेत्र में हर रविवार को मेडिकल कॉलेज एवं राष्ट्रीय मेडिकोस संगठन की ओर से शिविर लगाये जा रहे है, ताकि लोगों को गांव में भी सामान्य बीमारी का इलाज मिल सके। शिविर में रमेश बरटवाल, करण बरटवाल, विक्रम नेगी सहित मेडिकल कॉलेज के अध्यनरत एमबीबीएस छात्र अक्षय, अपर्णा, अखिल, प्रशांत, राधिका, प्राची ने विशेष सहयोग दिया।

 

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top