Latest
प्रथम विशाल श्री नागराजा मंडाण कार्यक्रम 27 अप्रैल को
Uttarakhand Live
April 11, 2025
चंडीगढ़ :उतराखंड जन चेतना मंच चंडीगढ़ द्वारा 27 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से 8 बजे तक ट्राईसिटी चंडीगढ़ में प्रथम विशाल श्री नागराजा मंडाण का कार्यक्रम गढ़वाल सभा चंडीगढ़ सेक्टर 29 मे आयोजित करने जा रहा है। मंच के महासचिव हुकम रावत ने बताया कि इस आयोजन में प्रभु का गुणगान सुप्रसिद्ध उत्तराखंडी लोकनायक मुकेश कैठत जी द्वारा किया जाएगा।
मंच के प्रधान दीपक असवाल ने बताया कि कार्यक्रम के लिये उत्तराखण्ड के पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल दमाऊ का भी प्रबंध किया गया हैं एवम मंच द्वारा सभी सम्मानित भक्त जनों के लिए कार्यक्रम के उपरांत प्रशाद व् लंगर की व्यवस्था भी की गई है ।
Top