Warning: Undefined property: WP_Error::$name in /home/u735907179/domains/uttarakhandlive.com/public_html/wp-content/themes/uklive/single.php on line 5
स्वतंत्रता दिवस पर लालड़ू नगर परिषद में भी किया ध्वजारोहण
लालड़ू (दयानंद /शिवम) 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर में लालड़ू नगर परिषद के अध्यक्ष सतीश राणा ध्वजारोहण किया इस मौके पर।विधायक डेराबस्सी कुलजीत सिंह रंधावा की मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे और झंडा फहराने की रस्म अदा की आजादी का 78वां जश्न मनाया।
ध्वजारोहण समारोह के बाद सांस्कृतिक प्रदर्शन और उपस्थित लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गईं। यह आयोजन देश के समृद्ध इतिहास और इसके विकास और समृद्धि के लिए नागरिकों के निरंतर प्रयासों की याद दिलाने वाला था। विधायक ने अपने संबोधन में इस दिन के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी से हमारे स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिए गए बलिदान को याद रखने का आग्रह किया। उन्होंने शहर को स्वच्छ एवं हरा-भरा रखने में नगर परिषद के प्रयासों में लोगों की भागीदारी की भी अपील की। और कहा पंजाब को देश में अग्रणी बनाकर महान स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और राष्ट्र नायकों के सपनों को साकार करने की घोषणा भी की।