‘भावनाओं के पुष्प’ पुस्तक का विमोचन
उत्तराखंड लाइव/आशीष लखेड़ा:ढालवाला स्थित चंद्रा पैलेस में गढ़भूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति एवं आवाज साहित्यिक संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लेखक भगत राम बिजल्वाण द्वारा लिखित पुस्तक “भावनाओं के पुष्प” का विमोचन नगर पालिका की नव-निर्वाचित प्रथम महिला अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉo सुनील थपलियाल एवं रामकृष्ण पोखरियाल ने किया। इस दौरान नगर पालिका की नव-निर्वाचित प्रथम महिला अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने कहा कि भगत राम बिजल्वाण की रचनाएँ समाज की भावनाओं और संवेदनाओं को स्वर देती हैं। उनका यह प्रयास साहित्य जगत में एक महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने भगत राम बिजल्वाण को शुभकामनाएँ देते हुए आशा जताई कि उनका साहित्यिक योगदान समाज और संस्कृति को समृद्ध करता रहेगा।कार्यक्रम में दिनेश व्यास, सुरेंद्र भंडारी, प्रमिला बिजल्वाण, शैला खंडूरी, ज्योति उनियाल, पदमा सेमवाल, स्वाति पोखरियाल, विनोद सकलानी, निशा नेगी, वंदे मातरम, कंडियाल, आशा राम व्यास, रमा बल्लभ भट्ट, दर्शनी भंडारी, शाकंभरी नौटियाल, मीना मंडवान आदि मौजूद रहे।