logo
Latest

संजय टंडन के नेतृत्व में फर्नीचर मार्केट प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से की मुलाकात


चंडीगढ़ : भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी संजय टंडन की अगुवाई में फर्नीचर मार्केट के प्रतिनिधिमंडल के साथ चंडीगढ़ उपायुक्त निशांत यादव से मुलाकात की। फर्नीचर मार्केट सेक्टर 53-54 के प्रतिनिधिमंडल ने फर्नीचर मार्केट को स्थानांतरण न करने की मांग की या मार्किट को चंडीगढ़ में कहीं अच्छी जगह उपब्ध करवाने की बात कही।

इस दौरान उपायुक्त निशांत यादव के साथ फर्नीचर मार्केट को बेहतर बनाने को लेकर लंबी मंत्रणा हुई। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि चंडीगढ़ में फर्नीचर मार्केट के लिए बेहतरी और विकास के लिए मिलकर काम करेंगे। उनका प्रयास रहेगा कि चंडीगढ़ की फर्नीचर मार्केट को नई पहचान मिले और इसको लेकर भी काम किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में भीमसेन अग्रवाल, संजीव भंडारी, करम चंद, राम रतन, राजेश बंसल, अशोक बंसल, राम सिंह, अवतार सिंह, कुलबीर सिंह, एसएम खान, संजय अग्रवाल और कंवरदीप सिंह मौजूद रहे।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top