Latest
हिलांस के सिल्वर जुबली समारोह में दिखेगी उत्तराखंड की झलक : धीरज सिंह रावत
Uttarakhand Live
April 1, 2024
पटियाला| हिलांस सांस्कृतिक कला मंच सिल्वर जुबली समारोह करने जा रहा है। संरक्षक धीरज सिंह रावत और प्रधान हरि सिंह भंडारी ने बताया कि मंच के कलाकार लगातार कार्यक्रम की रिहर्सल कर रहे हैं। 7 अप्रैल 2024 को रविवार के दिन पटियाला में उत्तराखंडी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। मंच के पदाधिकारियों की बैठक के दौरान सभी ने पटियाला में रह रहे उत्तराखंडी प्रवासियों से कार्यक्रम में सपरिवार पहुंचने के लिए जागरूक किया। धीरज सिंह रावत ने कहा कि कार्यक्रम सबके लिए फ्री ऑफ कॉस्ट है। इसके अलावा सूक्षम जलपान की व्यवस्था भी की जाएगी।
इस मौके पर संयोजक जगदीश प्रसाद, मुख्य सलाहकार दिनेश सिंह चौहान, उपप्रधान गरीब सिंह रावत, महासचिव बीर सिंह सेनवाल, निर्देशक विनीता चौहान, सचिव प्रदीप कठैत, कैशियर गोबिंद सिंह रावत, मीडिया प्रभारी प्रमोद रावत मौजूद रहे
Top