Latest
मुबारकपुर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सुप्रभात ध्यान करवाया
Uttarakhand Live
January 19, 2025
डेराबस्सी( दयानंद /शिवम )समर्थ गुरु मैत्री संघ से आचार्य मां साधना संगर ने मुबारकपुर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सुप्रभात ध्यान करवाया जिसका विद्यार्थियों ने भरपूर आनंद लिया इस ज्ञान कार्यक्रम में ध्यान कार्यक्रम में लगभग 60 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल रोमा द्वारा संगर का धन्यवाद किया गया इस मौके पर स्कूल के अध्यापक एवं विद्यार्थी मौजूद थे।
Top