logo
Latest

आईजीसीएसई: फर्स्ट स्टेप्स स्कूल, सेक्टर-26 के कक्षा 10 के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन


चंडीगढ़ : कैम्ब्रिज इंटरनेशनल एजुकेशन (सीआईई) से संबद्ध फर्स्ट स्टेप्स स्कूल, सेक्टर 26 के ग्रेड 10 के छात्रों ने मार्च 2025 में आयोजित इंटरनेशनल जनरल सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईजीसीएसई) परीक्षा में 100% परिणाम हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया।यह उल्लेखनीय है कि आईजीसीएसई परीक्षा में अक्षर आधारित ग्रेड प्रणाली (ए* से जी तक) अपनाई जाती है।

विद्यार्थियों ने अत्यंत प्रशंसनीय प्रदर्शन किया, जिसमें अनुज झा ने सभी सात विषयों में ए* ग्रेड प्राप्त किए। उनके बाद आरव निजहावन और प्रांजल अग्रवाल ने भी चार ए* और तीन ए ग्रेड प्राप्त किए। पिछले सात वर्षों से छात्रों की लगातार सफलता यह दर्शाती है कि स्कूल शिक्षा में उत्कृष्टता, नवाचारी शिक्षण पद्धतियों और समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

स्कूल की चेयरपर्सन जपजी चीमा ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों ने एक बार फिर हमारी शैक्षणिक उत्कृष्टता की परंपरा को बनाए रखा है। हमें उनकी इस उपलब्धि पर अत्यंत गर्व है। ये परिणाम हमारे शिक्षकों की लगन और उस दृष्टिकोण का प्रमाण हैं, जिसके अंतर्गत हम स्वतंत्र सोच रखने वाले और वैश्विक स्तर पर सफल नागरिकों का निर्माण करते हैं।

आईजीसीएसई परीक्षा वर्ष में मार्च, जून और नवम्बर के तीन चरणों में आयोजित की जाती है। यह पूरी दुनिया में मान्यता प्राप्त है और विद्यार्थियों को केंद्र में रखकर उन्हें आत्मनिर्भरता, गहरी समझ और समस्याओं के समाधान की क्षमता प्रदान करती है।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top