logo
Latest

पानी की सप्लाई दुरुस्त करने के लिए पानी के छह नए टैंकर्स को दी हरी झंडी


डेराबस्सी (दयानंद/ शिवम) डेराबस्सी हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा द्वारा 20 करोड रुपए की लागत से बनने वाले डेराबस्सी के नए मल्टी स्टोरी बस स्टैंड प्रोजेक्ट की शुरुआत की। इसके लिए डेराबस्सी नगर परिषद के पुराने कार्यालय और पुराने बस स्टैंड की पुरानी ईमारतें डिस्मेंटल करने की कार्रवाई शुरु कर दी गई।


डेराबस्सी में विधायक ने नगर परिषद द्वारा पानी की सप्लाई दुरुस्त करने के लिए खरीदे गए पानी के छह नए टैंकर्स को भी लोगों को समर्पित कर दिया। उन्होंने बताया कि डेराबस्सी नगर परिषद द्वारा एक दर्जन नए ट्यूबवेल्स लगाने की फाइल मंजूरी के लिए अंतिम चरण में डायरेक्टर के पास पहुंची हुई है। फिलहाल मुबारकपुर में एक नया ट्यूब्वैल भी तैयार कर लिया गया है।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में नहरी पानी के बंदोबस्त के लिए फाइनल एनओसी मिल चुकी है। यहां तीन क्यूसेक पानी कर बजाय 11 क्यूसेक पानी जल्द ही डेराबस्सी हल्के को मिलेगा। इसी तर्ज पर डेराबस्सी, जीरकपुर व लालडू नगर निकायों को भी नहरी पानी से जोड़ने के लिए सरकार पूरी गंभीरता से काम कर रही है। सरकार द्वारा सभी कानूनी बाधाओं को दूर कर नए ज्यूडिशल कंपलेक्स का निर्माण जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसके लिए 5 करोड़ 28 लाख रुपए से जमीन की खरीद कर उसकी रजिस्ट्री कानून विभाग के नाम करा दी गई है। लोगों की सुविधा के लिए वे चाहते हैं कि ज्यूडिशल कंपलेक्स की शानदार इमारत के साथ-साथ डेराबस्सी का प्रशासन भी एक छत के नीचे काम करें। इसके लिए तमाम प्रयास जारी है।
इससे पहले डेराबस्सी नगर परिषद के तमाम पार्षदों की एक बैठक प्रधान श्रीमती आशु उपनेजा की अध्यक्षता में हुई। इसमें हलका विधायक विशेष तौर पर हाजिर हुए। इस बैठक में कई विकास कार्यों के प्रस्ताव पास किए गए। हल्दीराम आउटलेट परिसर में करीब 500 गज जगह डेराबस्सी नगर परिषद की पाई गई है। आउटलेट मालिक ने यह जगह अपने नाम करने की अपील की हुई है। 9 नंबर विषय में आउटलेट मालिक की अपील को खारिज कर उस जमीन पर डेरा बस्सी नगर परिषद को अपना कब्जा लेने के लिए छह पार्षदों ने पुरजोर मांग की। नगर परिषद अपनी पंचायती जमीन की हिफाजत के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top