प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में सनातन धर्म की भी प्रतिष्ठा बहाल हुई है : गुलाब चंद कटारिया
चण्डीगढ़ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जहां देश द्रुत गति से विकास की ओर अग्रसर है व उन्नति एवं तरक्की के नए-नए प्रतिमान स्थापित हो रहे हैं, वहीं पूरे विश्व में सनातन धर्म की भी प्रतिष्ठा बहाल हुई है व सनातनी अब गर्व से हिन्दू होने का दम भर रहे हैं। ये कहना था पंजाब के राजयपाल एवं चण्डीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया का जो विश्व सनातन धर्म सभा, पंजाब द्वारा आयोजित सनातन रतन सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे थे। उनके साथ मार्गदर्शक मंथरी श्रीनिवासुलु भी विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। विश्व सनातन धर्म सभा, पंजाब के अध्यक्ष अश्विनी सेखड़ी ने उनका आदर सत्कार किया।

गुलाब चंद कटारिया ने इस समारोह में डॉ. राज बहादुर, एम्स डायरेक्टर, जस्टिस महेश ग्रोवर, स्वामीणश्वरा नन्द, श्री श्री 1008 मठ, सरहिंद, स्वामी सम्पूर्णानन्द ब्रह्मचारी, श्री श्री 1008 तपोनिष्ठ अग्निहोत्री, जगतगुरु महर्षि श्री कुमार स्वामी, एएस मित्तल, डायरेक्टर, सोनालिका ग्रुप, लॉयन डॉ. नरेश अग्रवाल, इंटरनेशनल प्रेजिडेंट 2017-18, नारायण सिंगला, चेयरमैन, नारायण ग्रुप, आदर्श गर्ग, चेयरमैन, जोगिन्द्रा ग्रुप, अनिल चोपड़ा, डायरेक्टर, सेंट सोल्जर ग्रुप, सतीश गुप्ता, प्रेजिडेंट, जगरनाथ मंदिर, जगदीप सिंघल, चेयरमैन, ईस्टमैन ग्रुप ऑफ़ लुधियाना तथा वीणा गोयल, डायरेक्टर, नैविगेटर्स ओवरसीज को सोने की परत चढ़े श्री रामदरबार एवं गीता प्रेस, गोरखपुर से मंगवाई गई श्री रामायण जी की प्रतियां भेंट की।
आयोजक संस्था के अध्यक्ष अश्विनी सेखड़ी, जो पंजाब में कैप्टन सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं, ने इस अवसर पर कहा कि इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 75वीं वर्षगांठ पर देश भर में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी सिलसिले में विश्व सनातन धर्म सभा, पंजाब द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों से प्रेरणा लेते हुए पंजाब में सनातन धर्म का प्रचार कर रहे धर्म गुरुओं और सनातन तथा सामाजिक के कार्यों के लिए आर्थिक सहयोग देने वाले महापुरुषों को सनातन रतन सम्मान से सम्मानित करने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। उन्होंने कहा कि वे पहले कांग्रेस में थे, परन्तु बाद में प्रधानमंत्री मोदी की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर वे भाजपा में शामिल हुए थे ओर उनका ये निर्णय बिलकुल समयानुकूल था।
संस्था के प्रेस सचिव सुनील भारद्वाज ने बताया कि समारोह के दौरान संस्था विश्व सनातन धर्म सभा, पंजाब का विस्तार करते हुए पंजाब भर से आये 125 जिला एवं शहरी प्रधानों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे गए।
इस मौके पर महेश गुप्ता, महासचिव, देवी दयाल पराशर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बुद्धिश अग्रवाल, वित्त सचिव, राज गर्ग, उपाध्यक्ष व गुलशन महाजन, संयोजक एवं अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



