गुलाब चंद कटारिया ने 13 बटालियन सीआरपीएफ के प्रागंण में वैलनस पार्क एवं औषधीय उद्यान का उद्घाटन किया
चण्डीगढ़ : 13वीं बटालियन, केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल चंडीगढ़ परिसर में वन महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में चण्डीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। बटालियन की कमांडेंट कमल सिसोदिया उनक स्वागत किया। तत्पश्चात गुलाब चंद कटारिया ने परिसर में वृक्षारोपण कर वन महोत्सव का शुभारंभ किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने 13 बटालियन केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल के प्रागंण में वैलनस पार्क एवं औषधीय उद्यान का उद्घाटन किया ।
उन्होंने कैंप परिसर में असमतल भूतल को एक हरित मनमोहक उद्यान में परिवर्तन करना तथा परिसर में फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधों के वृक्षारोपण के लिए 13 बटालियन केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल के कमान्डेंट व सभी जवानों को इस सफल आयोजन और हरियाली के प्रति उनके योगदान के लिए सराहना की। उन्होंने प्राकृतिक संरक्षण, वृक्षारोपण और पर्यावरणीय संतुलन की आवश्यकता पर बल दिया । उन्होंने सीआरपीएफ के अनुशासन, सेवा और राष्ट्र के प्रति समर्पण की प्रशंसा की तथा बल के सभी कार्मिकों को अपने कार्य में सदैव उत्कृष्टता बनाए रखने हेतु प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में गृह सचिव मनदीप सिंह बराड़, मुख्य वन संरक्षण अधिकारी सौरभ कुमार एवं 13 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारीगण तथा जवानों ने भाग लिया।