पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में क्ले मॉडलिंग वर्कशॉप में गुरमीत गोल्डी ने बच्चों को दी कला की जानकारी
चंडीगढ़: पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय, 3 बीआरडी, एएफएस में क्ले मॉडलिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में शहर की जानीमानी शिल्पकार गुरमीत गोल्डी ने बच्चों को मिट्टी की विभिन्न विशेषताओं और मूर्तियां बनाने की तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 
गुरमीत गोल्डी ने बच्चों को तीन प्रकार की मूर्तियों—तृतीय, द्वितीय और हाई रिलीफ—बनाने के तरीकों के साथ टूल्स के सही इस्तेमाल के तरीके भी समझाए। वर्कशॉप में छठी से आठवीं कक्षा के 35 बच्चों ने हिस्सा लिया। बच्चों ने फूल-पत्तियां, पेड़-पौधे, चिड़िया के घर, हाथी, शेर, मछली, डायनासोर और कछुआ जैसी मूर्तियां बनाकर अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यशाला में बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया और नई तकनीकें सीखने की इच्छा जाहिर की। अंत में गुरमीत गोल्डी ने प्रधानाचार्य डॉ. हरजिंदर कौर, वाइस प्रिंसिपल मुकेश कुमार और श्रीमती शैरी शमरविश का धन्यवाद किया, जिन्होंने बच्चों के भविष्य और कला की ओर उनकी रुचि को प्रोत्साहित किया।



