logo
Latest

हर-हर महादेव कांवड़ सभा डेराबस्सी ने पांचवा रक्तदान कैंप लगाया


डेराबस्सी (दयानंद /शिवम) महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में हर-हर महादेव कांवड़ सभा, डेराबस्सी ने शहर में पांचवा रक्तदान कैंप लगाया। इसमें 103 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने किया।सभा के प्रधान रोहित गुप्ता ने बताया कि नरेश उपनेजा , एन के शर्मा एवम गुरदीप सिंह चहल बतौर विशेष मेहमान मौजूद रहे।

कैशियर तरुण जैन ने बताया कि पंकज जस्सी , शुभम अत्री, संदीप सैनी,जतिन बग्गा, विशाल शर्मा, रंजू सैनी, शुभम जैन,नरेंद्र चौहान, सुमित शर्मा, गुरप्रीत सैनी ,पारस ने बढ़चढ़कर योगदान दिया। मौके पर सभा के सभी सदस्य मौजूद थे

TAGS: No tags found

Video Ad


Top