logo
Latest

हिमाचल महासभा ने जरूरतमंद मेधावी विद्यार्थियों को पठन-लेखन सामग्री वितरित की


चण्डीगढ़ : हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ द्वारा स्थानीय स्कूलों में पढ़ रहे मेधावी व ज़रूरतमन्द विद्यार्थियों को पठन एवं लेखन सामग्री वितरित कर भविष्य में अपना एवं अपने माता-पिता, समाज और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस पुनीत कार्य को क्रियान्वित करने के लिए शिक्षा विभाग निदेशक एचएस बराड़ का भी विशेष योगदान रहा जिन्होंने महासभा शिष्टमंडल को शहर के कुछ चुनिंदा स्कूलों में लेखन सामग्री आवंटित करने की अनुमति देकर सदस्यों का हौंसला बढ़ाया। कार्यक्रम के तहत दो टीमों का गठन किया गया जिसमें से एक टीम का नेतृत्व सभा के अध्यक्ष पृथी सिंह प्रजापति ने किया और उन्होंने सैक्टर 38 स्थित मॉडल हाई स्कूल में तथा दूसरी टीम ने संस्था के सलाहकार संतोष भारद्वाज के नेतृत्व में मिडिल स्कूल, बुड़ैल में ये सामग्री आवंटित की। संस्था के सदस्यों ने पूरे तन-मन-धन से योगदान दिया जिसमें अनिल गाँधी का विशेष योगदान रहा।


अध्यक्ष ने बताया कि महासभा का मुख्य उद्देश्य जनकल्याण करना है। सदस्यों ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रह कर शिक्षा व खेल जगत में बढ़ छह कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top