हिमाचल महासभा के चुनाव 1 सितम्बर को होंगे
चण्डीगढ़ : हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ के चुनावों के लिए 1 सितम्बर की तारीख तय की गई है। इन चुनावों के लिए शिविंद्र मंडोत्रा को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है जबकि संतोष भारद्वाज सहायक चुनाव अधिकारी के तोर पर उनका हाथ बँटायेगे। शिविंद्र मंडोत्रा ने बताया कि चुनावों के लिए मतदान 1 सितंबर को श्री मुनि मंदिर, सेक्टर 23 में होगा। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र मकान नंबर 5507/2, मॉडर्न हाउसिंग कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-13, मनीमाजरा में केवल एक अगस्त को सुबह 10 बजे से लेकर 14 अगस्त को दोपहर 2 बजे तक ही उपलब्ध होंगे जबकि चुनाव लड़ने के इच्छुक सदस्य नामांकन पत्र हिमाचल महासभा की वेबसाइट www.himachalmahasabha.com से भी डाउनलोड कर सकते हैं तथा नामांकन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि और समय 14 अगस्त को शाम 5 बजे तय की गई है।
चुनाव होने की स्थिति में वोटिंग सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगी जबकि एकल नामांकन की स्थिति में कोई मतदान नहीं होगा और परिणाम 1 सितंबर 2024 को सुबह 10 बजे घोषित किया जाएगा।
शिविंद्र मंडोत्रा ने बताया कि अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए जो पात्रता मानदंड तय हैं उनके मुताबिक उम्मीदवार को कम से कम तीन साल तक हिमाचल महासभा, चंडीगढ़ का सदस्य होना चाहिए तथा नामांकन भरने की तिथि पर उसके खाते में कोई बकाया नहीं होना चाहिए। इनके अलावा अन्य पात्रता मापदंड तथा नियम और कानून संस्था की वेबसाइट पर विस्तार से दिए गए हैं।