logo
Latest

डी एम ऐ डेराबस्सी की तिमाही मीटिंग में सिविल अस्पताल से मिलकर विभिन्न कार्य किये पास


जीरकपुर (दयानंद /शिवम) डॉक्टर मेडिकल एसोसिएशन डेराबस्सी द्वारा तिमाही मीटिंग की गई यह मीटिंग प्रधान डॉक्टर राजीव गुप्ता मालिक श्री राम हॉस्पिटल डेरा बस्सी की अध्यक्षता में की गई। इस मौके पर एसोसिएशन द्वारा पिछले 3 महीने की गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई और आने वाले समय में सिविल अस्पताल डेराबस्सी के साथ मिलकर विभिन्न समाज सेवा कार्यों की रूपरेखा बनाई गई और उसे पास किया गया और साथ ही जो मेडिकल एसोसिएशन के नए सदस्य जुड़े हैं उनको सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। नए सदस्यों में डॉक्टर कुलबीर , डॉक्टर विवेक आहूजा ,डॉक्टर आर शुभम ,डॉक्टर युवराज भनोट, डॉक्टर अश्विंदर, डॉक्टर सिद्धार्थ लोचन शामिल हुए और डॉक्टर आकाश के अच्छे कार्य को देखते हुए उन्हें पैडमैन करके सहायक सचिव से महासचिव का कार्य भार संभालने की कमान सौंपी गई।

 

प्रधान द्वारा सभी मेंबरों से अपील की गई कि वह एबीडीएम परियोजनाओं में सभी डॉक्टर रजिस्टर करवाए। इस मौके पर डॉक्टर निधि गुप्ता, डॉक्टर रवीना, डॉक्टर अरुण द्वारा महिला डॉक्टर की सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया और सभी अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था को अनिवार्य करें। इस मौके पर उप प्रधान डॉक्टर जीएस आनंद ,डॉक्टर नरेंद्र शर्मा, डॉक्टर विकास जैन ,डॉक्टर संजय, डॉक्टर अफसर ,डॉ सतेंद्र सैनी, डॉक्टर अंसारी, डॉक्टर पारस और तुषार भी मौजूद थे।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top