साइबर सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाएं औद्योगिक संस्थान:तरूण मल्होत्रा
पीएचडीसीसीआई के कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा पर हुई चर्चा
डेटा चोरी की घटनाओं में तेजी से हो रही वृद्धि
चंडीगढ़। वर्तमान समय में तकनीक के विकास के साथ-साथ साइबर हमलों का खतरा भी बढ़ रहा है। उद्योगपतियों को साइबर सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाने चाहिएं क्योंकि साइबर हमले से जहां डाटा चोरी हो रहा है वहीं आर्थिक नुकसान
भी झेलना पड़ रहा है।
उक्त विचार साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञ एवं साइबर कॉप्स के संस्थापक प्रबंध निदेशक तरूण मल्होत्रा ने पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा एसटीपीआई व चंडीगढ़ प्रशासन के साथ मिलकर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि साइबर हमले दिनों-दिन बढ़ रहे हैं और यह किसी एक देश की नहीं बल्कि ग्लोबल समस्या बनती जा रही है।
तरूण मल्होत्रा ने विशेष रूप से संगठनों के सामने आने वाली वर्तमान सुरक्षा चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित किया जिसमें हैकिंग, फिशिंग हमले, स्पैम या स्पूफ ईमेल, रैंसमवेयर और मैलवेयर हमले आदि शामिल रहे। इस अवसर पर मल्होत्रा ने
डेटा उल्लंघनों के जोखिम को कम करने के लिए मजबूत साइबर सुरक्षा उपायों को लागू करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने संस्थानों को उनके डेटा की सुरक्षा और गोपनीयता बनाए रखने के लिए ठोस समाधान प्रदान किए। इस अवसर पर बोलते हुए पीएचडीसीसीआई की क्षेत्रीय निदेशक भारती सूद ने कहा कि चैंबर द्वारा समय की मांग को देखते हुए इस प्रकार के आयोजन करके जागरूकता फैलाने का काम किया जाता है।