logo
Latest

इनरव्हील क्लब ने आयोजित किया फ्री मेडिकल कैम्प, 150 से अधिक लोगों ने जांच करवाया अपना स्वास्थ्य


चंडीगढ़ : अपने सामाजिक व जनकल्याणकारी कार्यों का निर्वाह करते हुए इनरव्हील क्लब चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल द्वारा कांसल स्थित गुरुद्वारा पातशाही दसवीं में निःशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर क्लब की प्रेसिडेंट अनिता मिड्ढा के नेतृत्व में आयोजित किया गया था । इस दौरान उनके साथ क्लब की चार्टर मेंबर उषा शर्मा, क्लब की आईपीपी विरेंदर कौर, क्लब की प्रेसिडेंट अनिता मिड्ढा, सेक्रेटरी मोनिका आर्या, वाईस प्रेसिडेंट सरबानी दत्ता, आईएसओ निशा, एडवाइजर नीलम, ट्रेजरार मोनिका गुप्ता तथा अन्य सदस्यों में सुमन, नैंसी, कुलविंदर, रीनू, शिवाली उपस्थित थीं।


चिकित्सा शिविर में डॉक्टर ट्राईसिटी के विभिन्न क्लीनिकों से आए हुए थे, जिन्होंने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। डॉक्टरों ने शिविर में लोगों का बीपी, कोलेस्ट्रॉल, आंखों और दांतों की जांच की। इसके अलावा डॉक्टर्स ने शिविर में लोगों की गायनी, ऑर्थो की जांच की और उन्हें उचित परामर्श दिया। वहीं शिविर में आयें डायटीशियन ने लोगों को स्वास्थ्य आहार खाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर क्लब की प्रेसिडेंट अनिता मिड्ढा ने बताया कि ऐसे मेडिकल कैम्प गरीब और जरूरतमंद लोगों को उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान करते हैं, जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार होता है और जीवन की गुणवत्ता बेहतर होती है। इसके साथ ही, ऐसे शिविर सामुदायिक सहयोग और समाज के प्रति जिम्मेदारी का भी प्रतीक हैं।
अनिता मिड्ढा ने अन्य सामाजिक संस्थाओं से अपील की कि वे इस प्रकार के निःशुल्क मेडिकल कैम्पों में सहयोग दें और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए अपनी भूमिका निभाएं। उनका कहना था कि सामुदायिक समस्याओं का समाधान साझा प्रयास से ही संभव है, और ऐसे कैम्पों के सफल आयोजन के लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने अन्य संस्थाओं से समर्थन की अपील की ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके और समाज में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ सके। इस दौरान उन्होंने लायन क्लब पंचकूला प्रीमियम तथा 21 सेंचुरी एंवायरों इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड का आभार जताया। इस अवसर पर शिविर में आए डॉक्टर्स डॉ शबनम नेगी, डॉ.जसमीत सिंह, डॉ अपूर्वा, टेक्नीशियन संदीप कंबोज, सीमा कंबोज, गुरशरण सिंह, डॉ शिवाली को क्लब द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top