Latest
उत्तरकाशी विकास परिषद चंडीगढ़ का सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न : पं.दाताराम मिश्रा बने प्रधान
Uttarakhand Live
September 16, 2024
चण्डीगढ़ : उत्तरकाशी विकास परिषद, चंडीगढ़ की आम सभा गढ़वाल भवन सेक्टर 29 में संपन्न हुई जिसमें सदस्यों द्वारा पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया जिसमे संरक्षक मंडल में इशवरि प्रसाद, चिंतामणि जोशी, मस्तराम नोटियाल व संस्थापक चन्द्रभूषण को शामिल किया गया जबकि पं.दाताराम मिश्रा को प्रधान चुना गया।
इनके अलावा ओमप्रकाश भट्ट को वरिष्ठ उपप्रधान, रामगोपाल नोटियाल व रोशन जगूड़ी को उपप्रधान, सुनील पयाल को महामंत्री, सुरेश मिश्रा को सचिव, गयाप्रसाद मिश्रा को वित्त सचिव व राजेश उनियाल,को सांस्कृतिक मंत्री का पदभार सौपा गया। इस अवसर पर परिषद् के प्रधान ने बताया कि आगामी मीटिंग में कार्यकारिणी का विस्तार किया जायेगा।
Video Ad
Top