logo
Latest

नई टिहरी में विकास कार्यों की रफ्तार तेज करने के निर्देश


जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने डीडीए के निर्माणाधीन प्रोजेक्टों का किया निरीक्षण

सू.वि./टिहरी/दिनांक 03 नवम्बर, 2025
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने सोमवार को नई टिहरी क्षेत्र में जिला विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यस्थलों पर प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सबसे पहले हनुमान चौक के समीप सुमन पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण सामग्री और कार्य की गुणवत्ता पर जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को 9 नवम्बर तक कार्य पूर्ण करने को कहा।

इसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल बौराड़ी में निर्माणाधीन मदर फीडिंग रूम का निरीक्षण किया और कक्ष में फर्नीचर, पर्दे, वाशबेसिन, डायपर चेंजिंग व्यवस्था, वॉल पेंटिंग और सूचना बैनर लगाने के निर्देश दिए।

तत्पश्चात जिलाधिकारी ने रा.प्रा.वि. सेमल तप्पड़, कैमसारी बौराड़ी में बच्चों हेतु पार्क सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पार्क को तीनों ओर से फेंसिंग करने तथा अप्रोच मार्ग की रेलिंग का रंग-रोगन करने को कहा।

गौरतलब है कि जिलाधिकारी ने कुछ समय पूर्व साप्ताहिक स्वच्छता अभियान के दौरान विद्यालय परिसर में पार्क विकसित करने के निर्देश दिए थे।
डीडीए के सहायक अभियंता ने बताया कि पार्क को समतल करने के साथ इसमें डबल स्विंग, सी-सा, स्प्रिंग राइडर, मेरी-गो-राउंड, स्लाइड, बेंच और घास लगाने का कार्य किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान सीडीओ वरुणा अग्रवाल, सीएमएस शैलेन्द्र बर्थवाल, डीडीए के सहायक अभियंता पंकज पाठक, जेई सूरज जोशी तथा ठेकेदार अमरजीत भंडारी सहित अन्य मौजूद रहे।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top