भव्य राम मंदिर अयोध्या में सूर्य तिलक को देखना हम सभी का सौभाग्य: टंडन
टंडन ने शहर में रामनवमी पर आयोजित शोभायात्रा को हरी झंडी दिखा कर की शुरुआत
टंडन ने सभी शहरवासियों को रामनवमी की दी शुभकामनाएं
चंडीगढ़ : “ इस बार की राम नवमी रामभक्तों के लिए एक विशेष महत्व रखती है | 500 वर्षों उपरान्त लाखों भक्त इस बार भगवान् श्री राम जी के जन्मोत्सव को अयोध्या में उनकी जन्मस्थली पर बने भव्य मंदिर में पहली बार बड़ी धूमधाम से मनाएंगे | इतना ही नहीं इसी दिन विशेष प्रकार की तकनीक से भगवान् जी की प्रतिमा पर सूर्य तिलक का भी आयोजन किया जा रहा है जो कि अपने आप में अनूठा होगा | ये हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि हम इस प्रकार की पूजा अर्चना को अपनी आँखों से देख पाएंगे | ” ये बात भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के लोकसभा के प्रत्याशी संजय टंडन ने हिन्दू पर्व महासभा द्वारा श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में आयोजित विशाल शोभायात्रा के दौरान उपस्थित भक्तजनों को संबोधित करते हुए कही | उन्होंने आज सोमवार को सेक्टर 23 के सनातन धर्म मंदिर पर हरी झंडी दिखा कर इस शोभायात्रा का शुभारम्भ किया और मंदिर में माथा टेक कर भगवान् श्री राम जी से विजयी होने का आशीर्वाद भी प्राप्त किया | इस अवसर पर उन्होंने सभी चंडीगढ़वासियों को बधाई प्रदान की |
उपस्थित राम भक्तों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक अनुष्ठानो से हमारी भावी पीढ़ी अपनी संस्कृति की जड़ों से जुडी रहती हैं और उनकी भगवान् के प्रति आस्था और सुदृढ़ होती है | हमें अपनी भावी पीढ़ी को ये भी समझाना होगा कि जिस प्रकार से हमारे भगवान् श्री राम जी ने मर्यादा का पालन करते हुए आदर्श जीवन जीने की सीख दी उसका अनुसरण करना चाहिए |
इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष वी पी अरोड़ा और महासचिव चन्द्र सूरी, रमेश मल्होत्रा मुख्य संरक्षक, वाई के सरना , लक्ष्मी नारायण सिंगला, अजय कौशिक, राम धन अग्रवाल,अरुणेश अग्रवाल, बी डी कालरा , कर्नल धर्मवीर, एल सी बजाज, पदम चंद राय, रतनलाल, सुभाष गोयल, राजेंद्र गुप्ता, अनुज कुमार सहगल, जे एल गुप्ता, पंकज गुप्ता, आदर्श कुमार, ललित भाटिया, नरेश अरोड़ा एवं अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यातिथि संजय टंडन को पटका, गुलदस्ता आदि देकर सम्मानित किया |
इस विशाल शोभायात्रा के बारे में महासभा के अध्यक्ष वी पी अरोड़ा और महासचिव चन्द्र सूरी ने बताया कि ये शोभायात्रा श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 23बी चंडीगढ़ से प्रारंभ की गई जो मार्केट सेक्टर 22 डी, जय शिव त्रवेणी मंदिर सेक्टर 22 डी, श्री सत्यनारायण मंदिर सेक्टर 22सी, मार्केट सेक्टर 22सी, अरोमा चौक, प्राचीन शिव मंदिर सेक्टर 21सी, मार्केट सेक्टर 21डी, मार्केट सेक्टर 20सी- डी, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर 20, श्री गुगगा माडी संकट मोचन हनुमान मंदिर सेक्टर 20, श्री चैतन्य गोडिया मठ सेक्टर 20, अग्रसेन भवन सेक्टर 30ए, श्री कृष्ण भक्ति आश्रम सेक्टर 30ए, श्री शिव शक्ति मंदिर सेक्टर 30 बी, मार्केट सेक्टर 30, श्री बाबा बालक नाथ मंदिर सेक्टर 29 ए, मार्केट सेक्टर 29 से होते हुए श्री बाबा अमरनाथ महावीर शिव मंदिर सेक्टर 29सी में विसर्जित की गई ।
उन्होंने बताया कि इस शोभायात्रा में सभी मंदिरों के सहयोग से 30 से 35 ट्रकों में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की सुंदर झांकियां सजा कर उनकी अद्भुत महिमा को वर्णित किया गया । झांकियों से पहले घुड़सवार, मोटरसाइकिल व कारों का काफिला शोभा यात्रा की भव्यता को बढ़ा रहा था। यह शोभा यात्रा नगाड़ा और बैंड बाजे के साथ भगवान श्री राम के भजनों द्वारा गुणगान करते हुए पूरे हर्षोल्लास से निकाली गई । इस भव्य शोभायात्रा का स्वरूप चमचमाती एलईडी लाइट से सुशोभित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की सुंदर झांकियों से देखते ही बनता था । यात्रा को सभी प्रभु प्रेमियों व धार्मिक संस्थाओं ने अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सफल बनाया । इस शोभायात्रा में विश्व हिंदू परिषद ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और पूर्ण रूप से इसे भव्य बनाने में सहयोग दिया । शहर के निवासियों और श्रद्धालुओं की ओर से शोभायात्रा का जगह-जगह पर जलपान, फल ,पकोड़े, दूध, आदि के स्टाल लगाकर भव्य स्वागत किया गया ।