आरट्रैक द्वारा कारगिल विजय दिवस रजत जयंती महोत्सव 24-25 जुलाई को
शिमला: सेना प्रशिक्षण कमान (आरट्रैक) मुख्यालय शिमला द्वारा कारगिल विजय के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 24-25 जुलाई, 2024 को द रिज, शिमला में ‘कारगिल विजय दिवस रजत जयंती महोत्सव’ मनाया जा रहा है। ऑपरेशन विजय में सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुरों को सम्मानित करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वीरता पुरस्कार विजेताओं द्वारा शिमला के स्कूलों में प्रेरक वार्ता भी आयोजित की जा रही है। इसका उद्देश्य हमारी युवा पीढ़ी को ‘कारगिल विजय दिवस’ के महत्व से अवगत कराना और भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी भरी कार्रवाइयों को याद करना है। हाल के दिनों में शिमला में अपनी तरह का यह पहला आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में सेना के हथियार और उपकरण प्रदर्शन, मुफ्त चिकित्सा शिविर, ‘अपनी सेना को जानें’ की प्रदर्शनी, प्रेरणा और जागरूकता स्टॉल, स्कूली बच्चों द्वारा कारगिल दिवस पर कविता, पाइप और सिम्फनी बैंड तथा मल्टीपर्पज हॉल, गेयटी थिएटर में सांस्कृतिक और संगीतमय प्रस्तुति शामिल हैं। इसके अलावा भारतीय सेना में भर्ती होने की जानकारी सहित विभिन्न स्टॉल लगाए जा रहे हैं।
कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारतीय सशस्त्र बलों की जीत के उपलक्ष्य में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। कारगिल युद्ध 03 मई, 1999 को भारत के जम्मू-कश्मीर के कारगिल जिले में शुरू हुआ और 26 जुलाई, 1999 को भारतीय सशस्त्र बलों की शानदार जीत के साथ समाप्त हुआ। सेना प्रशिक्षण कमान ने नागरिक आबादी को भारतीय सैनिकों की अदम्य बहादुरी और साहस को फिर से जीने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की योजना बनाई है। यह कार्यक्रम आम जनता के लिए भी है।