logo
Latest

केनेथ इयान जूस्टर, संयुक्त राज्य अमेरिका के माननीय राजदूत का परमार्थ निकेतन आगमन


साध्वी भगवती सरस्वती जी द्वारा रचित सद्साहित्य हॉलीवुड टू द हिमालय किया भेंट

ऋषिकेश : परमार्थ निकेतन में एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक दिन था जब संयुक्त राज्य अमेरिका के माननीय राजदूत केनेथ इयान जूस्टर जी का आगमन हुआ। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष, स्वामी चिदानन्द सरस्वती और डिवाइन शक्ति फाउंडेशन की अध्यक्ष, साध्वी भगवती सरस्वती जी के पावन सान्निध्य में माननीय राजदूत ने सपरिवार विश्व विख्यात गंगा आरती में सहभाग किया। इस अवसर पर साध्वी भगवती सरस्वती जी द्वारा रचित सद्साहित्य को केनेथ इयान जूस्टर जी को भेंट किया। स्वामी और साध्वी जी ने माननीय राजदूत को दिव्य रूद्राक्ष का पौधा भी भेंट किया। साध्वी जी ने उन्हें बताया कि रूद्राक्ष भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व रखता है। यह शुद्धता, शांति और आध्यात्मिक उन्नति का प्रतीक है। रूद्राक्ष का पौधा माननीय राजदूत के प्रति सम्मान और भारतीय परंपराओं के प्रति उनके समर्थन का प्रतीक है। राजदूत केनेथ इयान जूस्टर ने कहा कि पूज्य स्वामी जी द्वारा पूर्व में आशीर्वाद स्वरूप दिया गया रूद्राक्ष का पौधा लगाया है और प्रदान किया पौधा भी लगायेंगे।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top